
बिंद्रानवागढ़। आज ग्राम पंचायत बिंद्रानवागढ़ खम्हारिपरा के ग्राम वासियो द्वारा भगवान श्री गणेश जी। का झाकी निकाल कर नया तालाब में विसर्जन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से हर गली मोहल्ला के समिति वाले और ग्राम के समस्त माताओं बहनों भारी संख्या में बच्चों और युवा साथियों एवं पुलिस चौंकी के जवानों द्वारा गणेश विसर्जन में सहयोग का काम किये है


