
झरझरा मंन्दिर का ज्योति बुक कटना प्रारंभ
पाण्डुका:- गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मुरमुरा के प्राकृतिक घनघोर डोंगरी एवं वनो के धरोहर पर स्थित मां झरझरा मंन्दिर मुरमुरा में क्वांर नवरात्र का मनोकामना ज्योति कलश रसीद बुक कटना प्रारंभ हो गया है व ज्योति प्रज्ज्वलित के लिए 651 रूपय रखा गया है श्रद्धालुओ का भाव भक्ति के साथ मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित करना चाहते है वह समिती के पदाधिकारीयों से सम्पर्क कर ज्योति बुक कटवा सकते है। वही झरझरा विकास के पदाधिकारीयो ने बताया कि इस वर्ष बढे़ ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा और नौ दिनो तक मां झरझरा मन्दिर पर भजन देवी का भजन कीर्तन, आराधना के कार्यक्रम लगातार होगें जिसको लेकर तैयारी अभी से ही जोरो से चालू हो गया एवं ज्योति प्रज्ज्वलित के कलशो एवं ज्योति कक्ष की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। जो कि इस वर्ष लोगो में बढे़ ही उत्साह देखी जा रही है।


