समाचार

Big breaking : पुरानी पेंशन में संविलियन डेट बना रोड़ा यही हाल रहा तो कहीं के नहीं रहेंगे

पुरानी पेंशन में संविलियन डेट बना रोड़ा
यही हाल रहा तो कहीं के नहीं रहेंगे

एलबी संवर्ग के शिक्षक – शिव सारथी

 

बिलासपुर :- संविलियन को दैवीय वरदान मान रहे एलबी संवर्ग के शिक्षकों को संविलियन देर जुलाई 2018 और इसका नियम अब अभिश्रापित लगने लगा है कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने उक्त तिथि को प्रथम नियुक्ति तिथि मानते हुए समस्त लाभ 2018 से से रहा है जिससे वें नियामत: न तो पदोन्नति के पात्र है पा रहे है न क्रमोन्नति के और न ही अब पुरानी पेंशन के ही ।
इस संबंध में शिक्षक नेता और छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक श्री शिव सारथी का कहना है कि अभी अभी ताजा मामला विकास खंड खंडगवा जिला कोरिया का सामने आया है इसके अनुसार सहायक शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी खटीक कि उसकी सेवा अवधि 2018 से 10 वर्ष नहीं होने के कारण पेंशन से अपात्र कर दिया गया जो सरकार गलत है कम से कम उन्हें 2012 से जब से NPS लागू के बाद कटौती चालू हुआ लाभ दिया जाना चाहिए था पर शासन ने ऐसा न करके एलबी संवर्गो के शिक्षकों को एक बार फिर से भड़काने काम किया है इस संबंध में श्री शिव सारथी सहित प्रदेश भर के सहायक शिक्षक श्री ऋषि राजपूत,शिव प्रधान,दुर्गेश सिंह राजपूत,दीपक कश्यप, ईश्वर साहू,अजय पांडेय, तेन सिंह भारद्वाज,दीपेश सिंह,महेंद्र पड़वार,भोज कुमार गंजीर,उमाशंकर वर्मा,हुकुम दास साहू,सुजीत श्यामले, सोन सिंह टेकाम,श्रीमती यशोदा कवर,श्रीमती शाहिदा बेगम,मिंटू आजाद,हुकुम दास साहू,योगेश ठाकुर,सुदेश बंजारे,रोहित साहू, अशोक टोप्पो, मोहन बघेल,विजय सूर्यवंशी,विनोद कश्यप,ने सभी शिक्षक एलबी संवर्गो के संगठनों से जोरदार विरोध करने का अपील किए है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25429").on("click", function(){ $(".com-click-id-25429").show(); $(".disqus-thread-25429").show(); $(".com-but-25429").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });