एसडीम ऑफिस के बाहर युवक ने पिया जहर,मचा हड़कंप
गरियाबंद :- एसडीएम ऑफिस में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब पीसी के लिए पहुंचे युवक ने जहर पी लिया दरअसल बीते 24 जुलाई को गरियाबंद व्यवहार न्यायालय परिसर में एक युवक नशे की हालत में अशांति फैला रहा था जिसे पुलिस ने उस वक्त जेल भेज दिया था जिसके बाद जमानत पर वह युवक बाहर था आज उसकी पेशी एसडीएम न्यायालय में थी किंतु एसडीम ऑफिस के परिसर में बाहर उसने पहले जहर पिया फिर जहर की बोतल लेकर नशे की हालत में एसडीएम कार्यालय मैं दाखिल हुआ इस दौरान जैसे ही उसने बताया कि उसने कीटनाशक जहर पी रखा है कार्यालय में हड़कंप मच गया आनंद-खनन में पुलिस को बुलाया गया जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहर काफी तेज था इसलिए डॉक्टर ने तत्काल पेट खाली करने के लिए विभिन्न दवाई दी उल्टी कराई और युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर है जरूरत पड़ने पर उसे रायपुर रेफर करने की बात डॉक्टर कह रहे हैं।
एसडीएम भूपेंद्र साहू को आई फ्लू होने के चलते आज वह छुट्टी पर थे तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक का इलाज करवा रहे हैं….. युवक अत्यधिक नशे में होने के चलते बयान देने की स्थिति में नहीं है वही यह भी बताया जा रहा है कि आज सुबह उसकी मां के साथ भी युवक का झगड़ा हुआ था….।
There is no ads to display, Please add some