“पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी में पेड़ लगाबो पर्यावरण बचाबो कार्यक्रम का हुआ आयोजन”
आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कोपरा के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी में पेड़ लगाबो पर्यावरण बचाबो कार्यक्रम के तहत विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच मोहन लाल साहू द्वारा पर्यावरण सरंक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पेड़ से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों से अवगत कराया,पेड़ से हमे शुद्ध हवा,फल, फूल,इमारती लकड़ी,प्राप्त होता झा अधिक वन है वहाँ पर्याप्त वर्षा भी होता है हमे अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का कार्य करना चाहिए।संकुल समन्वयक लोहरसी दुलेश्वर सिन्हा द्वारा पर्यावरण सरंक्षण पर प्रकाश डालते हुए आकर्षक स्लोगन “सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम” का वाचन बच्चों से करवाया गया। वृक्ष के हमारे जीवन पर बहुत ही महत्व है महाविद्यालय के प्राचार्य लेखनी यादव द्वारा बच्चों को बहुत ही ज्ञानदायी प्रेरणा बच्चों को दिया गया।प्रधान पाठक चंद्रभूषण साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके विद्यालय में फलदार पौधा रोपण के लिए चयन एवं रोपण किये जाने पर बच्चों में वृक्षारोपण के महत्व को जाना जो बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित करता है।इसके लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूँ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जगमोहन साहू ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू,आनन्द साहू,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक ईश्वरी साहू, महेश्वर कुमार महेन्द्र, शोभा यादव, आर्यभट्ट महाविद्यालय के प्राचार्य लेखनी यादव,सहायक प्राध्यापक गण,लक्ष्मीनारायण देवांगन, राजू वैष्णव,तेजेस्वीता ,सोनबती, ओमप्रकाश सेन,टोमेश्वर साहू,कुलेश्वर प्रसाद शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारतलाल साहू,डोमार ध्रुव,टिकेश्वर साहू,हेमसिंह साहू एवं विद्यालय के समस्त बालक बालिका उपस्थिति रहे।आभार प्रदर्शन शिक्षक ईश्वरी प्रसाद द्वारा किया गया।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.