अनुसूचित जाति/जनजाति के संवैधानिक अधिकार की रक्षा हेतु 21 अगस्त के भारत बंद को समर्थन की अपील
अनुसूचित जाति/जनजाति के संवैधानिक अधिकार की रक्षा हेतु 21 अगस्त 2 के भारत बंद को
समर्थन की अपील
अनुसूचित जाति/अनु जनजाति समाज के अधिकारी कर्मचारी के नाम अपील
रायपुर।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग मूँगेली ,एवं अनुसूचित जनजाति शास सेवक संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई ,बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 21 अगस्त 24 भारत बंद का छ ग व जिला मूँगेली के अनु जाति, जनजाति के शिक्षक व कर्मचारी अधिकारी एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर समर्थन करेंगे तथा 21 अगस्त को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मूँगेली में उपस्थित होकर मा प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपेंगे।
ज्ञात हो मान सुप्रीम कोर्ट ने 01 अगस्त को दिए निर्णय से प्रभावित अनुसूचित जाति/जनजाति छ ग के सभी सामाजिक व कर्मचारी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आवाहन के तहत छ ग बंद का आव्हान किया है। अपने संवैधानिक अधिकार को बचाने की मुहिम में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के कर्मचारी अधिकारी की नैतिक दायित्व और कर्तव्य बनता है कि इस मुहिम में समर्थन दे। माननीय सुप्रीम कार्ट द्वारा अपने निर्णय में अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करके समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। बैठक में GEWA के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग,मूँगेली के संयोजक मनीराम ध्रुव , अनु जनजाति सेवक संघ के वीरेंद्र कुमार ध्रुव, सुरेश सोरी ,पटवारी संघ के जयकिशन महिलांग, सनत बंजारे दिनेश घोसले ,विजय मारखंडे ,बंसन्त बंजारे मीन दास पात्रे सहित अन्य शामिल रहे