अनुसूचित जाति/जनजाति के संवैधानिक अधिकार की रक्षा हेतु 21 अगस्त के भारत बंद को  समर्थन की अपील

अनुसूचित जाति/जनजाति के संवैधानिक अधिकार की रक्षा हेतु 21 अगस्त 2 के भारत बंद को
समर्थन की अपील

अनुसूचित जाति/अनु जनजाति समाज के अधिकारी कर्मचारी के नाम अपील
रायपुर।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग मूँगेली ,एवं अनुसूचित जनजाति शास सेवक संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई ,बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 21 अगस्त 24 भारत बंद का छ ग व जिला मूँगेली के अनु जाति, जनजाति के शिक्षक व कर्मचारी अधिकारी एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर समर्थन करेंगे तथा 21 अगस्त को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मूँगेली में उपस्थित होकर मा प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपेंगे।
ज्ञात हो मान सुप्रीम कोर्ट ने 01 अगस्त को दिए निर्णय से प्रभावित अनुसूचित जाति/जनजाति छ ग के सभी सामाजिक व कर्मचारी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आवाहन के तहत छ ग बंद का आव्हान किया है। अपने संवैधानिक अधिकार को बचाने की मुहिम में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के कर्मचारी अधिकारी की नैतिक दायित्व और कर्तव्य बनता है कि इस मुहिम में समर्थन दे। माननीय सुप्रीम कार्ट द्वारा अपने निर्णय में अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करके समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। बैठक में GEWA के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग,मूँगेली के संयोजक मनीराम ध्रुव , अनु जनजाति सेवक संघ के वीरेंद्र कुमार ध्रुव, सुरेश सोरी ,पटवारी संघ के जयकिशन महिलांग, सनत बंजारे दिनेश घोसले ,विजय मारखंडे ,बंसन्त बंजारे मीन दास पात्रे सहित अन्य शामिल रहे

Related Articles

close