Advertisement Carousel
0Shares

प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने दिया बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षको के आंदोलन को समर्थन


रायपुर। प्रदेश में कार्यरत 35 हजार प्राथमिक प्रधानपाठको के सशक्त संगठन छ. ग.प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने आज नया रायपुर स्थित धरना स्थल तूता जाकर विगत 15 दिनों से आंदोलन रत बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षको को समर्थन पत्र सौंपकर अपना समर्थन दिया।प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन वैष्णव के आदेश पर प्रदेश सचिव श्री कमलेश सिंह बिसेन धरना मंच पर पहुंचे और संगठन का समर्थन पत्र प्रस्तुत कर आंदोलन में साथ देने का वचन दिया।प्रदेश सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये दुर्भाग्य है कि आज 3 हजार साथी बेरोजगार होकर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे है।लेकिन सरकार इनके नौकरी बचाने के लिए गंभीर नहीं है।सरकार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर मामले को ठंडा बस्ता में डालने का प्रयास कर रही है।सरकार से निवेदन है कि इन शिक्षकों को विभाग में अन्य समकक्ष पदों जैसे प्रयोशाला सहायक,सहायक ग्रेड3 में रिक्त पदों में समायोजित करे।साथ ही किसी भी सहायक शिक्षक की सेवा समाप्ति पर समस्त शिक्षकों को सड़क पर उतरने को मजबूर न करें।प्रदेश सचिव ने आश्वस्त किया की अगर इनको विभाग में समायोजित नहीं किया जाता,या सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाती है तो प्रदेश के समस्त प्राथमिक प्रधानपाठक शाला में ताला लगाकर आंदोलन में उतर जाएंगे।