संयुक्त मोर्चा के 8 सूत्रीय मांग में से 3 मांगों का डीईओ ने तत्काल किया निराकरण, शेष मांगों के लिए उच्चाधिकारियों से लेंगे मार्गदर्शन, परियोजना क्षेत्र में 10 दिन के विशेष अर्जित अवकाश का आदेश जारी होगा, डीईओ द्वारा तत्काल निर्णय लिए जाने का संयुक्त मोर्चा ने किया स्वागत
पेण्ड्रा / शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांग के सम्बंध जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के डीईओ जेके शास्त्री को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के जिला पदाधिकारियों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर उनसे चर्चा किया। डीईओ ने 3 मांगों पर तत्काल निर्णय लेते हुए 2 दिन में आदेश जारी करने और शेष मांगों पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर निराकृत करने की बात कही है। डीईओ द्वारा तत्काल निर्णय लिए जाने का संयुक्त मोर्चा ने आभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा डीईओ जेके शास्त्री को सौंपे गए ज्ञापन में जो 8 सूत्रीय मांग किया है, उसमें संकुल केन्द्र ललाती, विकासखण्ड गौरेला के सीएसी के पदोन्नति पश्चात उनके विदाई समारोह के कारण आधे टाइम बाद स्कूल बंद कर दिए जाने की शिकायत सामने आई थी, जिस पर संयुक्त मोर्चा ने आग्रह किया कि इस मामले को शिक्षकों द्वारा पहली बार किया हुआ चूक मानकर भविष्य में ऐसी चूक नहीं करने का हिदायत देकर उनके कटे वेतन को भुगतान किया जाए। इसके अलावा मांग किया गया कि प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए। संशोधन प्रभावित पेण्ड्रा ब्लाक के 7 शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की अंतिम किस्त की राशि का भुगतान किया जाए। जीपीएफ पासबुक एवं सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाए। परीक्षा अनुमति हेतु विकासखंड वार आदेश जारी किए जाएं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जित अवकाश का भुगतान समय सीमा में किया जाए। हायर सेकंडरी एवं अन्य स्कूल के लिपिकों को दूसरे कार्यालयों में संलग्न किए जाने से स्कूल का काम प्रभावित हो रहा है, अतः उन्हें उनके मूल स्कूल में वापस किया जाए। परियोजना क्षेत्र में 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में इंद्राज किया जाए।
उपरोक्त मांगों को डीईओ जेके शास्त्री ने गंभीरता से लेते हुए 3 मांगों को पूरा करने का निर्णय तत्काल लिया जिसका आदेश 2 दिनों में जारी हो जायेगा। डीईओ द्वारा तत्काल निर्णय लिए जाने का कर्मचारियों ने स्वागत किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जीपीएम जिला छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, महासचिव विश्वास गोवर्धन, महासचिव आकाश राय, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, महासचिव राहुल जायसवाल, सहायक शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष दिनेश राठौर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, राकेश तिवारी, रामानन्द गौतम इत्यादि उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some