हाई स्कूल भरसेला बड़ा में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
बलौदाबाजार/भाटापारा:-दिनांक 6.8.2025 को शासकीय हाई स्कूल भरसेला बड़ा में श्री बलदाऊ प्रसाद साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला भरसेला बड़ा एवं श्रीमती शशि शुक्ला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सोनपुरी का संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि श्री संतोष वैष्णव लेखपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई ततपश्चात सभी अतिथि का संकुल प्राचार्य, संकुल समन्यवक एवं शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया। कमलेश सेन, भारती पांडे, फलेन वर्मा एवं संतोष वैष्णव के द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के सेवाकाल के अनुभव को साझा किया गया। सेवा निवृत्त प्रधान पाठकगण द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए साथ ही कार्यक्रम आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया। संकुल केंद्र के समस्त शिक्षकगण द्वारा स्मृति चिन्ह माता लक्ष्मी की प्रतिमा, रामचरित मानस, साल श्रीफल, मोमेंटो एवं वस्त्र सेवानिवृत प्रधान पाठक को भेंट की गई। कार्यक्रम में फलेन वर्मा संकुल प्राचार्य अमित अवस्थी संकुल समन्वयक एवं संकुल के समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।