Advertisement Carousel
0Shares

समग्र शिक्षा विभाग बनाम लेन-देन विभाग । नियम कानून को ताक में रखकर नियुक्ति आदेश

छुरा / गरियाबंद जिला का शिक्षा विभाग इन दिनों विभागीय शासकीय सेवक चारागाह समझ बैठे हैं । चरने वाले शासकीय सेवक शासन-प्रशासन के नियम कानून को ताक पर रखकर आदेश निरस्त ओर पारित करने में लगे हुए हैं । इस लेन देन में बड़े लोगों का हिस्सा भी उन तक पहुंच रहा है । जिसके चलते इन भ्रष्टाचारी बेधड़क नियमविरुद्ध कार्य में संलिप्त हैं । दिनांक 17/07/25 को कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा आदेश क्रमांक 382 में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा किशुन मतावले को स्पष्टीकरण आदेश में कलेक्टर गरियाबंद के मौखिक आदेश पर उल्लेख किया गया है कि संकुल समन्वयक नियुक्ति का अधिकार ब्लाक शिक्षा अधिकारी को नहीं है । कोई भी अधिकारी नियम-कानून से ही नियुक्ति आदेश जारी करता है , अगर नियम-कानून का परवाह किए बगैर आदेश जारी करता है तो उसके पीछे अतरिक्त लाभ कमाने की लालच में नियमविरुद्ध कार्य करते हैं जिसका जितना जागता उदाहरण छुरा गरियाबंद समग्र शिक्षा कार्यालय में देखने को मिला है ।
कार्यालय राज्य परियोजना समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक 1464 / 20-21रायपुर 12/01/2021 के अनुसार जिस संकुल क्षेत्र में पदस्थ शिक्षक उसी संकुल क्षेत्र का समन्वयक पद में नियुक्त किया जा सकता है , संकुल क्षेत्र से बाहर संकुल में पदस्थापना नियम विरुद्ध है ।
उपरोक्त आदेश को अधार मानकर संतोष साहू को पाण्डुका संकुल समन्वयक नियुक्ति आदेश निरस्त 17/7/25 को किया गया ।चार दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश को दरकिनार कर कोठी गांव संकुल क्षेत्र के शिक्षक संतराम कंवर को दादर गांव नया का संकुल समन्वयक पद पर नियुक्ति आदेश दिया गया। इसी तरह कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा गरियाबंद आदेश क्रमांक 407 /21/07/25 को सिवनी संकुल में पदस्थ शिक्षक शंकर लाल यादव को छुरा संकुल समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया । संतराम कंवर एवं शंकर लाल यादव की आखिर नियम विरुद्ध आदेश के पीछे बीआरसी छुरा की क्या मजबूरी है जो अनेक संदेह को जन्म देती है ।
इसी तरह ब्लाक शिक्षा अधिकारी को संकुल समन्वयक नियुक्ति का अधिकार नहीं है फिर भी नियुक्ति किया गया ?
संकुल केन्द्र प्रभारी प्राचार्य द्वारा संकुल समन्वयक के लिए नाम जिला परियोजना समग्र शिक्षा को अनुसंशा करने पर जिला परियोजना समग्र शिक्षा विभाग द्वारा आदेश पारित किया जाना था लेकिन बीआरसी ने चार शिक्षकों का संकुल समन्वयक नियुक्ति के लिए जिला कार्यालय में नोटशीट चलाया था , जिसमें से संतराम, शंकर लाल यादव की नियुक्ति नियमविरुद्ध कार्य जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद से करवाया गया ।
छुरा में पदस्थ बीआरसी देवांगन जो फिगेश्वर विकास खण्ड शिक्षा विभाग मूल पदस्थापना है । जो अपने आपको विधायक राजिम रोहित साहू का लंगोटिया यार बताता है , शिक्षकों को अपना पहुंच बता कर नियमविरुद्ध कार्य में लगा हुआ है बीआरसी देवांगन ने विभागीय प्रशिक्षण में समाग्री क्रय के लिए अलग-अलग फर्म को दस बीस तीस हजार रुपए का नगद भुगतान करना बीआरसी देवांगन के नीयत पर सवाल खड़े होना लाजिमी है ।
उच्च स्तर पर जांच होने पर भ्रष्टाचार उजागर होगा ।
डीएमसी गरियाबंद शिवेश शुक्ला :– बीआरसी छुरा देवांगन के अनुशंसा पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है ।