गरियाबंद पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में 16 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
कार्यवाही थाना फ़िंगेश्वर ।
गरियाबंद। नया सवेरा अभियान अंतर्गत गांजा,शराब के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किए गए थे। दिनांक 13.07.25 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम पतोरा निवासी राहुल घृतलहरे अपने घर बाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर अवैध धन अर्जित करने के लालच में शराब रखा हुआ है। मुखबिर द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राहुल घृतलहरे के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2,000 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त कब्जा पुलिस लिया गया।
इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम हथखोज निवासी धनेश्वर यादव भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर थाना फिंगेश्वर स्टाफ द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 35 नग मशाला शराब किमती 3500 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होना पाए जाने से थाना फिंगेश्वर में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनों प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
01) राहुल गिलहरे पिता स्व. भूपेश गिलहरे उम्र 23 वर्ष ग्राम पतोरा थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद ।
02) धनेश्वर यादव पिता रमेश यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम हथखोज थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।
*जप्त समाग्री*
दो अलग-अलग प्रकरण में 16 लीटर 200 ग्राम अवैध शराब कीमती 5500 रुपए।