
गरियाबंद।गरियाबंद वन मंडल के उर्तुलि घाट पर किसी तेज रफ्तार वाहन के ठोकर से घायल सड़क पर पड़े मादा तेंदुए को आज़ गरियाबंद लाया गया जहा प्राथमिक उपचार उपरांत जंगल सफारी भेजा जा रहा है।
गरियाबंद पशु चिकित्सालय की महिला चिकित्सिक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत रायपुर रवाना किया गया।
वहीं तेंदुए की हालत गंभीर बनी हुई है जबड़े व सिर मे चोट लगने से सीरियस स्थिति मे है।


