
अब तक शुरू नहीं हों सका उपचार दुर्घटना मे घायल तेंदुआ की हालत हों रही खराब
गरियाबंद। तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे आने से गरियाबंद से 14किमी दूर उर्तुलि घाट के पास सड़क पर घायल मिले मादा तेंदुए को डिवीजन कार्यालय गरियाबंद लाया जा चुका है परंतु उसके उपचार शुरू नहीं हों सका है गरियाबंद मे पशु चिकित्सक नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका है।
राजिम से डॉक्टर की टीम बुलाई गई है पहुंचते ही उपचार शुरू हों सकेगा वहीं देर रात 3बजे से घायल तेंदुए का उपचार समय पर नहीं हों पाया तो उसके जान पर खतरा मंडरा रहा।
वहीं तेंदुए को एमरजेंसी होने की स्थिति मे वन विभाग जंगल सफ़ारी शिफ्ट करने की तैयारी मे है।


