
श्रीमती शेब्या ठाकुर बनी बिंद्रानवागढ़ की सरपंच चतुष्कोणीय मुकाबले मे पायी शानदार जीत
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के विधानसभा मुख्यालय के ग्राम पंचायत बिंद्रानवागढ़ मे बहूचर्चित चतुष्कोणीय मुकाबले मे श्रीमती शेब्या ठाकुर (दीवान )ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी नंद किशोर ध्रुव को 123मतों से पराजित कर अपना सीट वापस लिया।
अवगत हों की ग्राम बिंद्रानवागढ़ पंचायत के अजेय योद्धा रहे स्व .हरपाल सिंह ठाकुर की पुत्र वधू शेब्या ठाकुर जिनके ससुर स्व .हरपाल सिंह लगातार चार पाँच बार सरपंच रहे उनके मृत्यु उपरांत बिंद्रानवागढ़ पंचायत की सरपंच की कुर्सी दो कार्यकाल के लियॆ दूसरे खेमे मे चली गयी थी अपनी खोई प्रतिष्ठा को पूर्व सरपंच श्रीमती शेब्या ठाकुर ने चतुष्कोणीय मुकाबले मे निकटम प्रतिद्वंदी को 123मतों से मात देकर पुनः वापस पायी है इनके जीत मे ग्राम पंचायत के सभी वर्ग के लोगो ने भरपूर समर्थन दिया।
अपनी जीत उपरांत श्रीमती ठाकुर ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है मिले जनमत से खुश होकर पुनः वापसी के लियॆ सभी ग्राम वासियों का आभार अभिनंदन किया है।


