
जिला पंचायत क्रमांक 06 में ऋतु सोम के नामांकन से बिगड़ेगा कांग्रेस बीजेपी का खेल……हार जीत होगी तय
गरियाबंद। गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से गरियाबंद क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार ऋतु सोम ने स्वतंत्र नामांकन दाखिल कर चुनाव कर कांग्रेस और बीजेपी के वोट काट कर खेल बिगाड़ सकती है।
ऋतु सोम के उम्मीदवारी से हार जीत तय होगा पिछले पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 07 चुनाव लड़ लगभग 4 हजार वोट मिला था जिससे बीजेपी प्रत्याशी ,कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था वहीं दोनों के वोट कटने से तीसरा उम्मीदवार विजयी हुआ।
चार हजार वोट कांग्रेस प्रत्याशी को मिला होता तो जीत जाती और वहीं वोट बीजेपी प्रत्याशी को मिलता तो वह निकाल लेती।
ऋतु सोम हल्वा जनजाति वर्ग से आती है जिनकी संख्यां गरियाबंद ब्लॉक के जिला पंचायत 06 में सात आठ गांव में वहीं ऋतु अपनी व्यवहार से गरियाबंद के आसपास पंचायत में प्रभाव डाल कर वोट काट देती है तो बीजेपी कांग्रेस में किसकी जीत होगी कह नहीं सकते।
वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुरेखा नागेश का प्रभाव परसूली से लेकर आसपास के चार पाँच पंचायत तक ही सीमित है वहीं बीजेपी समर्थित लालिमा ठाकुर का प्रभाव बीजेपी वोटरों तक सीमित है वहीं बीजेपी प्रत्याशी के पति इसी सीट पर पिछले जिला पंचायत से चुनाव हार गये थे वहीं परिसीमन बाद कुछ पंचायतों के क्षेत्र कट गये कुछ जुड़ गये जिसका नफा नुकसान होना दोनों पार्टी को होगा।
कुल मिला कर ऋतु सोम को मिलने वाले वोट दोनों प्रत्याशी के हार जीत पर असर डालेगा।


