उप संचालक, जिला योजना एवम सांख्यिकी पायल पाण्डेय ने सरकारी विद्यालय के बच्चों को बांटा जैकेट – स्वेटर और साथ में समस्त बच्चों को दिया न्यौता भ
जांजगीर चांपा जिले में पदस्थ उप संचालक जिला योजना एवम सांख्यिकीय विभाग की श्रीमती पायल पाण्डेय के द्वारा संकुल केन्द्र धुरकोट के शा. प्राथमिक शाला मरकाडीह एवं शासकीय प्राथमिक शाला मिलपारा के समस्त बच्चों को ठंड के मौसम में बचाव हेतु जैकेट – स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय विद्यालय के सभी बच्चों के चेहरे पर अत्यधिक खुशी दिखाई दे रही थी। उन्होंने मिलपारा और मरकाडीह दोनों सरकारी विद्यालय के लिए सम्मिलित रूप से न्योता भोजन का आयोजन भी किया। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री पूरक पोषण आहार योजना जिसे कि छत्तीसगढ़ में न्योता भोजन के नाम से जाना जाता है, उसके फलीभूत क्रियान्वयन के लिए आज वो सरकारी विद्यालय पहुंची थी। संकुल केन्द्र धुरकोट के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय के बताया कि इस दौरान उप संचालक ने बच्चों के बीच बैठकर उनके पढ़ाई का हाल – चाल जाना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। न्योता भोजन के दौरान बच्चों को टीका चंदन लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में खीर, पूड़ी, मटर पनीर, मिठाई, केला स्वयं उन्होंने परोसा एवं अंत में कॉपी – पेन और चाकलेट वितरित करते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी जोर – शोर से करने को कहा। इसके पूर्व में भी कई बार पायल पांडेय सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच पहुंच चुकी हैं। इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर वर्षा साहू, चंद्रावती खूंटे, प्रेमलता राठौर, धुरकोट संकुल के सीएसी मनींद्र कुमार पाण्डेय, मरकाडीह प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुषमा उपाध्याय, शिक्षिका अंजू खांडे, प्रेमा मिंज, प्रणव सिंह और मिलपारा धुरकोट से शिक्षक श्री नरेंद्र तिवारी एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर उप संचालक ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन भी किया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। दरअसल प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूलों में खास मौकों पर बाहरी दानदाता व्यक्ति या संस्था बच्चों को पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं। जिसे अमल में लाते हुए जांजगीर चांपा जिला प्रशासन ने बच्चों को दैनिक रूप से परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त स्वादिष्ट पूरक पोषण आहार हेतु प्रतिष्ठित नागरिकों एवं संस्थाओं, कर्मचारियों, अधिकारियों का आह्वान किया है। कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश में अब तक कई स्कूलों में जांजगीर चांपा जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के आयोजन हो चुके हैं।*
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.