शिक्षा

जूनियर व्याख्याता बना बीईओ : जूनियर व्याख्याता ने नियम विरुद्ध सीनियर प्राचार्य को कर दिया अटैच …..जूनियर सीनियर का विवाद गहराया व्याख्याता को बीईओ प्रभार से हटाने उठी मांग प्रदेश में नियमविरुद्ध बीईओ बनाने का खेल से हो रहा विवाद

जांजगीर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा छ.ग श्री एम. डी. दीवान द्वारा दिनांक 10.07.2023 को उमाशंकर खूंटे (प्रभारी प्राचार्य) को स्व. आर.के.के. उच्च. माध्य. विद्यालय सेमरिया जिला जांजगीर चांपा में नियम विरुद्ध संलग्न कर दिया। इस मामले में संलग्न किया जाना शासन के नियम विरुद्ध है विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेश कुमार यादव के स्थान पर कनिष्ठ व्याख्याता शमरीन खान को प्रभार दे दिया उक्त मामला तो नियम विरुद्ध है ही श्री एम. डी. दीवान जिनका मूल पद व्याख्याता है जिले में कई वरिष्ठ प्राचार्य जिन्हें 5 वर्ष से अधिक हो चुका है को अनदेखा कर इन्हें प्रभार दे दिया गया है जबकि शासन के नियमानुसार केवल उन्हें ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया जा सके है जिन्होंने प्राचार्य के रूप में 5 वर्ष पूर्ण कर लिया हो तथा वे विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह के प्रभार में है ने स्वयं ही हस्ताक्षर कर अधिकारी क्षेत्र से बाहर जाकर इस प्रकार का आदेश निकाल दिया और इसी त्रुटिपूर्ण आदेश से साल भर से ज़्यादा समय तक यह आदेश चलायमान है आला अधिकारी इस मामले से अंजान हैं। तथा हाल में इन्होंने एक विद्यालय के लिपिक को अपने कार्यालय में संलग्न किए जाने के लिए आदेश निकाल दिया है जबकि शासन के नियमानुसार संलग्नीकरण पुरी तरह नियम विरुद्ध है उक्त विद्यालय में पुलकेश खूंटे अकेला लिपिक है इस कारण वश संबंधित विद्यालय के समस्त लिपिकीय कार्य पुलकेश खूंटे की अनुपलब्धता में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलादेही से श्री उमाशंकर खूंटे को मनमाने तरीके से हटाए जाने के कारण संस्कृत विषय को पढ़ने का बोझ अन्य शिक्षकों पर आ गया है गौर तलब हो जांजगीर जिला स्कूल शिक्षा परीक्षा परिणाम के मामले में राज्य में अंतिम पायदान पर रहा है और जिले के वर्तमान कलेक्टर द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए उत्कृष्ट जांजगीर योजना चलाई जा रही है जबकि विकासखंड स्तर पर अधिकारी द्वारा इस प्रकार नियम विरुद्ध कृत्य किया जा रहा है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55135").on("click", function(){ $(".com-click-id-55135").show(); $(".disqus-thread-55135").show(); $(".com-but-55135").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });