रायपुर। गत दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने 4%महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा की घोषणा के बाद राज्य कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियां देनी चालू कर दी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देय तिथि से नहीं मिलने पर जो रंजोमलाल था उसका इजहार कई कर्मचारी तीखी टिप्पणी कर दिये जिनमें कोरबा जिले के व्याख्याता नित्यानंद यादव जो जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोरवा के पत्र क्रमांक / 5012, दिनांक 18.10.2024 के अनुसार श्री नित्यानंद यादव, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि., कोथारी, वि.खं करतला जिला कोरवा के द्वारा फेसबुक (सोशल मीडिया) पर शासन द्वारा कर्मचारियों के 04 प्रतिशत डी.ए. बढ़ोत्तरी के संबंध में शासन के प्रतिकूल पोस्ट किया गया है ।
नित्यानंद यादव द्वारा फेसबुक (सोशल मीडिया) में माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी किया गया है। श्री यादव का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 एवं 10 के विपरीत तथा छ. ग. सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के ज्ञाप क्रमांक एफ 7-42 / 2017 / एफ – 6, दिनांक 22.02.2017 द्वारा शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों के सोशल मीडिया के उपयोग संबंधी मार्गदर्शी निर्देश का उल्लंघन है नित्यानंद यादव, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. कोथारी, वि.खं करतला जिला कोरबा को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 ( 1 ) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा निर्धारित किया जाता है ।


