Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    शासकीय प्राथमिक शाला कबीरधाम में हुआ नेवता भोजन, बच्चों को प्रधान पाठक द्वारा थाली का भी वितरण किया गया

    जनपद उपाध्यक्ष बलौदा श्रीमती नम्रता नामदेव, डीएमसी, राजकुमार तिवारी ,बी आर सी, अर्जुन क्षत्रिय, फेडरेशन जिला रवींद्र राठौर उपस्थितरहे

    बलौदा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला कबीरधाम में, विद्यालय के छात्र सूरज के जन्मदिन में प्राथमिक शाला की प्रधान पठिका अंजू देवांगन द्वारा नेवता भोजन का आयोजन किया गया,प्रधान पाठिका अंजू देवांगन के द्वारा सूरज और उसके भाई बहन को जन्मदिन के अवसर पर नए कपड़े भी दिए गए।केट भी कटवाया गया और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना और आशीर्वाद शुभकामनाएं दी गई ।इस न्योता भोज में बच्चों को चावल दाल पूड़ी सब्जी आचार पापड़ सलाद चटनी वितरित की गई ।इस अवसर पर बच्चों को नेवता भोज के साथ विद्यालय के सभी छात्रों को प्रधान पाठक द्वारा थाली का वितरण किया गया, जिसमें बिरगहनी संकुल के अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए, इस अवसर पर डीएमसी राजकुमार तिवारी जी ने कहा, इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होना चाहिए जिससे, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ेगा, बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव ने प्रधान पाठक का विद्यालय परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया,
    इस अवसर पर, जनपद उपाध्यक्ष बलौदा श्रीमती नम्रता नामदेव, डीएमसी,राजकुमार तिवारी , बी आर सी,बलौदा अर्जुन छत्रिय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा श्री रवि गौतम, श्री ललित जावर ,सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर,बिरगहनी संकुल के हायर सेकेंडरी प्राचार्य us राठिया ms प्रधान पाठक केके राठौर,ms कबीरधाम प्रधान पठिका विमला जायसवाल , शैक्षिक समन्वयक यशवंत राठोर,प्रधान पाठक पराउडेरा रामकुमार देवांगन, प्रधान पाठक देवरहा तेरस यादव,अंजू देवांगन, रेणुका गोस्वामी, कमला सोनी,कामिनी नायक, ममता यादव, कुसुम लता पाटले, संगीता साहू प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला , पूनम कुमार साहू, रोहित देवांगन, नरेंद्र राठौड़, राजेश राठौर कल्पना बाजपेई, कोमल प्रसाद वैष्णव, एवं बिरगहनी संकुल के शिक्षक / शिक्षिकाएं शामिल हुए,.