बागनदी वन परिक्षेत्र अधिकारी के इसारे परअवैध उगाही का खेल भृत को किया निलंबित?

रिपोर्टर ;- अकील मेमन छुरिया
छुरिया:-विगत दिनो वन परिक्षेत्र बागनदी के अंतर्गत ग्राम कल्लूबंजारी मे अंतरराज्यीय हाईटैक बेरियर में कार्यरत भृत्य तोपराव बावनथड़े के विरुद्ध अवैध उगाही का मामला सामने आने पर जाँच मे पाया उनके द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य नहीं कर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 नियम -3 का प्रथम दृष्टया उलंघन पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया सवाल ये उठता है अक्सर भ्रष्टाचार के मामले का जवाबदेही संमबधित विभाग का अधिकारी पर कार्यवाही क्यों नही सूत्रो से जानकारी है ,वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी डोगरगड़ से प्रतिदिन सरकारी वाहन से आना जाना करते है ,जबकि जिला प्रसासन का स्पष्ट आदेश है, उन्हें मुख्यालय मे ही निवासरत रहना है ,खबर है उक्त अधिकारी का अक्सर कार्यालय मे नही रहने के चलते अधिनस्थ छोटे कर्मचारी अवैध उगाही को बेखौफ होकर अंजाम देते है ,आरोप तो यहां तक है वन परिक्षेत्र अधिकारी का अवैध उगाही मे खुला सरक्षण प्राप्त है,प्रबुद्धजनों का माँग है उक्त वन अधिकारी के भूमिका का जाँच करे। सिर्फ भृत्य तोपराव बावनथड़े को निलंबित कर मामले बड़े अधिकारी के कालेकारनामे पर पर्दा डालने का प्रयास न करे।
खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू
बागनदी वन परिक्षेत्र अधिकारी के इशारे पे चल रहा था अवैध उगाही का खेल भृत कर्मचारी को बनाया बली का बकरा


