
गरियाबंद। गरियाबंद के ग्राम कोसमी(द)निवासी भुनेश्वर साहू पिता जेठूसाहू गत दिनों फुटू निकालने जंगल की तरफ गया था वापस नहीं लौटा तो परिजन खोजबिन किये तो भुनेश्वरसाहू की लाश हर्राभटका खार में मेड़ के नीचे मिला परिजनों ने इसकी सूचना बिंद्रानवागढ़ पुलिस चौकी में की पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।
मामले की पुलिस जाँच कर रही है।


