छत्तीसगढ़ समाचार

विरोध : युक्ति युक्तिकरण के सरकारी फरमान से शिक्षको में आक्रोश, छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के युक्ति युक्तिकरण की नीतियों का किया तीव्र विरोध

रायपुर। युक्ति युक्तिकरण के सरकारी फरमान से शिक्षको में आक्रोश, छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के युक्ति युक्तिकरण की नीतियों का तीव्र विरोध करते हुए इसे शिक्षको को पदोन्नति से वंचित करने एवम नई नियुक्तियों से बचने की युक्ति बताया है संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा है कि 7 अगस्त को हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने कैविएट लगाया वही बैक डेट पर 2 अगस्त को युक्ति युक्ति करण का आदेश जारी किया इसी से अधिकारियों की मंशा जाहिर हो जाती है शिक्षा विभाग ने पदोन्नतियों के लिए कभी भी केवियेट नही लिया वर्षो से शिक्षक पदोन्नति से वाचित हो सेवानिवृत्ति हो रहे वही अब युक्ति युक्तिकरण के नाम पर शिक्षा विभाग के पदोन्नति के पद खत्म किए जाने की योजना बना ली गई है ।संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव,मंगल मूर्ति सोनी,संतोष विश्वकर्मा गणेश चंद्राकर,रोहित साहू गिरीश वर्मा प्रकाश साहू प्रवक्ता पंकज दुबे ने शासन द्वारा जारी युक्ति युक्तिकरण नीतियों में व्यापक विसंगतियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक स्कूल में 55 बच्चे किंतु पांच कक्षाएं हो तो प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षक ही होंगे ,इसे तरह एक कैंपस में मिडिल स्कूल प्राइमरी स्कूल है तो माध्यमिक विद्यालय में युक्तिकृत किया जाना विसंगति पूर्ण है । संघ पदाधिकारियों ने इससे शिक्षा विभाग का न सिर्फ सेट अप छिन्न भिन्न होगा वही ग्रामीण इलाकों के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित होंगे ,संघ के लोचन साहू ,अरविंद चंद्रवंशी ,भागीरथी वर्मा प्रेमशंकर ध्रुव ने बताया की वर्षो से प्राथमिक माध्यमिक एवम हायर सेकेंडरी स्कूल पृथक पृथक स्वतंत्रता पूर्वक संचालित रहे थे इसमें किसी तरह का छेद छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,इसी तरह सभी स्तर के शालाओं में प्रत्येक कक्षा एवम प्रत्येक विषय के लिए एक शिक्षक अनिवार्य रूप से रखा जाना चाहिए । संघ पदाधिकारियों ने ही जल्दी बैठक कर धरना प्रदर्शन एवम आंदोलन के संकेत देते हुए सरकार से यही नीति वापस लिए जाने की मांग की है ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-51059").on("click", function(){ $(".com-click-id-51059").show(); $(".disqus-thread-51059").show(); $(".com-but-51059").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });