शिक्षा

प्राथमिक शाला के शिक्षकों का FLN प्रशिक्षण संपन्न

प्राथमिक शाला के शिक्षकों का FLN प्रशिक्षण संपन्न

रायपुर- विकासखंड स्तरीय एफएलएन (FLN) आधारित प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण जो की रायपुर शहरी ब्लाक को चार जोन में विभक्त कर क्रमशः संजय नगर, टिकरापारा हायर सेकंडरी स्कूल, हिंदू हाई स्कूल व सरस्वती स्कूल में किया जा रहा है। प्रशिक्षण ब्लैंडेड मोड (5 दिवसीय ऑनलाइन व 4 दिवसीय ऑफलाइन) मोड में संपन्न होगा।ऑनलाइन प्रशिक्षण 3 जून से 7 जून तक दिया गया। ऑफलाइन प्रशिक्षण तीन चरण में संपन्न होगा। गत 14 जून को प्रथम चरण प्रशिक्षण को सम्पन्न किया गया। यह प्रशिक्षण गत 10 जून से शूरू हुआ था जिसमे रायपुर शहरी ब्लाक के लगभग 214 प्राथमिक शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का मुख्य विषय शिक्षक संदर्शिका, पाठ्य पुस्तक व अभ्यास पुस्तक को कैसे मिलते हुए पढ़ना है व बच्चो में PISA (पीसा) के “6 C” को कैसे बच्चों में विकसित करना है यह बताया गया। साथ ही वार्षिक शैक्षिक रोड मैप का निर्माण कराया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर यूआरसीसी श्री शिरीष तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर्स अंकिता तिवारी, बृजराज वर्मा, सुप्रिया शर्मा, जान्हवी यदु, टेकेश्वर चंद्राकर,कमल देवांगन, भूपेंद्र साहू, नीरज गुप्ता व खोमेश्वर देवांगन उपस्थित थे।*

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49672").on("click", function(){ $(".com-click-id-49672").show(); $(".disqus-thread-49672").show(); $(".com-but-49672").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });