शिक्षा

FLN प्रशिक्षण : बल्देवपुर जोन में पहुंचे डीईओ लालजी द्विवेदी ने प्रशिक्षण क़ा लिया जायजा

एफएलएन प्रशिक्षण बल्देवपुर जोन में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी

खैरागढ़। नई शिक्षा नीति NEP 2020 के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए FLN पर‌ आधारित चार दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण बलदेवपुर जोन में दिनांक 13.06.2024 को चतुर्थ दिवस केसीजी जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुमारी नीलम राजपूत,एपीसी श्री आत्माराम साहू एवं बीआरसी श्री सुजीत चौहान एवं शिरीष पांडे ,कन्हैया पटेल का आगमन हुआ जिस पर हमारे बलदेवपुर जोन में 13 संकुल के 65 प्राथमिक शाला में पहली ,दूसरी एवं तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने चार दिन तक प्रशिक्षण में भाग लिया जिस पर हमारे जिला शिक्षा अधिकारी द्विवेदी जी ने कहा कि FLN के लक्ष्य को सभी शिक्षक साथी आपेक्षिक दक्षता को ईमानदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण हासिल करेंगे एवं FLN के लक्ष्य को सभी गंभीरता पूर्वक समझे एवं अपने स्कूल में शिक्षण कार्य करने हमें मार्गदर्शन दिया एवं बीईओ राजपूत मैम ने FLN की गंभीरता एवं शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी की निर्देश के साथ सत् प्रतिशत दाखिला की लक्ष्य कैसे इस पर प्रकाश डाला,बीआरसी सुजीत चौहान लगातार प्रशिक्षण केन्द्र आकर हमारे प्रशिक्षणार्थियों को FLN की महात्व एवं आवश्यक जानकारी पर चर्चा कर रहे हैं एवं एपीसी श्री आत्मा राम साहू जी ने कहा कि FLN से बच्चों की सर्वांगीण विकास कैसे हो सकता उन सब बिंदुओं पर विस्तृत रूप से डाला एवं हमारे बीच सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति से सभी प्रशिक्षणार्थियों में खुशियां सहर्ष देखते बना कुशल प्रशिक्षण एसआरजी के रूप में दूजराम साहू,डीआरजी बैनदास साहू, रामलाल साहू एवं गिरवर बंजारे लगातार सुबह 10 से 4.30 बजे तक प्रशिक्षण को सफल रूप से संचालन किया प्रशिक्षणार्थियों के लिए कूलर,पंखा ,पानी एवं चाय नाश्ता की व्यवस्था हमारे जोन प्रभारी यशवंत ठाकुर ,एवं चंद्रभान साहू प्रभारी प्राचार्य बल्देवपुर के द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है यह जानकारी जिला प्रशिक्षक रामलाल साहू ने दी

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49623").on("click", function(){ $(".com-click-id-49623").show(); $(".disqus-thread-49623").show(); $(".com-but-49623").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });