Advertisement Carousel
0Shares

छोड़कर अपने सारे काम चलो करें मतदान का संकल्प लिया राजधानी के दो युवाओं ने
नईदिल्ली व मुंबई से केवल वोट देने रायपुर आए

*रायपुर ll*
धार्मिक व सामाजिक प्रमुख त्योहारों में अपने माता-पिता के घर गृह नगर रायपुर ना आने वाले दो युवा मतदाताओं ने इस बार चुनाव के महा त्योहार में यह निर्णय लिया कि वह अपनी नौकरी व पढ़ाई छोड़कर अपने बचत के पैसे से रायपुर आकर मतदान करेंगे युवाओं में 26 वर्षीय प्रत्यूष पांडेय अनुपम नगर जो की मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस नोएडा नई दिल्ली में कार्यरत है वह मतदान करने रायपुर पहुंचे हैं वहीं उनकी बहन आयुषी पांडेय जो की इवेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स का कोर्स कर रही है वह मुंबई से रायपुर पधारी हैं यह उल्लेखनीय है कि आयुषी छत्तीसगढ की वो सौभाग्य शाली छात्रा हैं जिन्हें जामनगर में आयोजित अंबानी परिवार के प्री वेडिंग शेरेमनी में गूगल के सीईओ सहित सुप्रसिद्ध सेलिब्रिटी के स्वागत करने का अवसर मिला था कल ये दोनो भाई बहन अपने पिता प्रशांत पांडेय v माता संध्या के साथ सुबह रायपुर के बीटीआई ग्राउंड स्थित B.Ed कॉलेज में तीसरी बार मतदान करेंगे
प्रत्यूष व आयुषी ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह द्वारा भेजे गए मनुहार पत्र एवं रायपुर में की जा रही व्यवस्था पर खुशी जाहिर की और बताया है उनकी प्रेरणा से ही में यहां पहुंचे हैं l