Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणानुरुप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि की गई है अभीतक 42%मिल रहा था जो बढ़ कर 46फीसदी हो गया है।

वहीं इस बढ़ोतरी के बाद भी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है क्योंकि महंगाई भत्ते को देय तिथि से नहीं मिलने की नाराजगी कायम है दूसरी तरफ एमपी सरकार ने भी महंगाई भत्ते घोषित किये है जिनमें एरियर देने आदेश हुआ है एक ही पार्टी की सरकारों में दो तरह के आदेश से कर्मचारियों में नाराजगी झलक रही।