Advertisement Carousel
0Shares

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खदान क्षेत्र, मठपुरैना,रायपुर में आयोजित किया गया “न्यौता भोज”

रायपुर।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन वितरित करने लगातार विभिन्न संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने जन्म दिन, विशेष दिवस के अवसर पर ’न्यौता भोज’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर शहर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खदान क्षेत्र मठपुरैना विकासखंड धरसीवा में महर्षि देव दयानंद जी सरस्वती के 200वी जयंती ज्ञान ज्योति पर्व के पावन अवसर पर आर्य समाज बैजनाथपारा रायपुर के सौजन्य से “ न्योता भोज “ का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में आर्य समाज बैजनाथपारा रायपुर के प्रधान (अध्यक्ष) व प्रधान पाठक श्री योगीराम साहू जी और श्रीमती जिनेश्वरी साहू सदस्य आर्य समाज द्वारा छात्रों को पौष्टिक फल,नाश्ता और मिष्ठान वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि ,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य , संकुल केंद्र संतोषी नगर के समन्वयक श्री अरूण धीवर सहित शाला के शिक्षकगण जिनमे सुमनलता दुबे, उषा मेश्राम, महेश कुमार कुंजाम,अब्दुल आसिफ खान,संजय कुमार एनेश्वरी,सपना चंद्राकर और शाला के रसोइया, अंशकालीन स्वीपर और पालकगण और छात्र विशेष रुप से उपस्थित रहे।