ताजा खबर

राजकीय विवि के बाद सागर में राज्यीय हवाई यातायात की होगी शुरूआत

सागर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को पीटीसी मैदान में आयोजित रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि डा. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों को विवि में प्रवेश के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसलिए मैंने अपने सौ दिन के कार्यकाल के अंदर ही सागर में रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विवि की न सिर्फ घोषणा की बल्कि उसका शुभारंभ भी किया है, जिसमें इसी सत्र से यहां के विद्यार्थियाें की मांग के अनुसार सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही सागर में राज्य स्तरीय हवाई यातायात की शुरूआत की जाएगी। सीएम ने कहा कि ‘हमने सौ दिन से भी कम समय में विश्वविद्यालय दिया। इसी सत्र से विश्वविद्यालय कामकाज करना शुरू करेगा। यहां के बच्चे जो कोर्स चाहेंगे, वो सारे के सारे खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दूसरा सागर दौरा है। पहली बार जब वे 20 जनवरी को आए थे, तब राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा की थी। सभा के दौरान सीएम ने कहा कि सबसे पहले सागर के दानवीर कर्ण डा. हरीसिंह गौर को भारत रत्न मिलने की मांग का समर्थन किया और कहा कि उन्हें आज नहीं तो कल भारत रत्न मिलना ही चाहिए। कार्यक्रम को खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने भी संबोधित किया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-45376").on("click", function(){ $(".com-click-id-45376").show(); $(".disqus-thread-45376").show(); $(".com-but-45376").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });