
निशुल्क रुद्राक्ष#निशुल्क रुद्राक्ष#निशुल्क रुद्राक्ष
आरंग।अत्यंत हर्ष का विषय है कि ग्राम कोसरंगी के बाजार चौक में चतुर्भुजी मंदिर के पास दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार को निःशुल्क शिव प्रसादी रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं, सभी श्रद्धालु भक्तजन जो रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं वे विविध पूजा सामग्री जैसे फूल, बेलपत्र, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, धतूरा आदि अपने स्वेच्छा अनुसार लाकर भोलेनाथ का पुजा अर्चना अभिषेक स्वयं करेंगे, जहां पर ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं महा मृत्युंजय मंत्र का जाप तथा आरती के पश्चात फ्री में पूजा में उपस्थित समस्त लोगों को निशुल्क शिव प्रसादी रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा, अतः सभी श्रद्धालु भक्तजन अवश्य पधारे, इस हेतु आवश्यक व्यवस्था सद्भावना सत्संग समिति एवं कोसरंगी के सभी शिवभक्त जन सहयोग से करेंगे…..


