
मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर। कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ ने जिले में पड़रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के चलते जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में दिनांक 14/12/2023 के द्वारा जिले अंतर्गत संचालित विद्यालयों के समय में दिनांक 15. 01.2024 तक परिवर्तन किया गया था। वर्तमान में जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में दिनांक 31.01.2024 तक के लिये जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है।
देखें टाइम टेबल


