ताजा खबर

98 बैच के शिक्षक ने स्कूल में फांसी लगा कर ली आत्महत्या

शिक्षक ने स्कूल में लगा ली फांसी

अभनपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम भटगांव प्रायमरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक अनूप कूटारे (47 वर्ष) ने हेडमास्टर के कमरे में फांसी लगाकर खदुकुशी कर ली। शाम को चार बजे के
बाद स्कूल का अन्य स्टाफ वहां से निकला था। जानकारी मिली है कि पटवारी का इंतजार कर रहे होने की बात कहकर वह काम खत्म होने के बाद भी स्कूल में रूका। संभवतः अन्य स्टाफ के जाते ही हेडमास्टर के कमरे में जाकर पंखे पर रस्सी का फंदा फंसाया और फांसी पर झूल गया। शाम को पुलिस को घटना की सूचना मिली। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घरवालों से पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद पाया गया है। सहकर्मियों को बताया था कि पटवारी का कर रहा है इंतजार पत्नी-बच्चों के साथ रहते थे किराये के मकान में मृतक अनूप कूटारे मूलतः गरियाबंद निवासी था । अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ वह माना से लगे ग्राम टेमरी में किराए का मकान लेकर रह रहा था। उसकी ड्यूटी अभिहित अधिकारी के रूप में भी लगाई गई थी और वहां मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़ने का कार्य भी चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर बीईओ धरसींवा संजय पुरी गोस्वामी भी स्कूल पहुंचे। तब तक वहां पदस्थ स्टाफ समेत ग्रामीणों की भीड़ जमा हो चुकी थी। बीईओ ने स्टाफ को शिक्षकीय कार्य के संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-42554").on("click", function(){ $(".com-click-id-42554").show(); $(".disqus-thread-42554").show(); $(".com-but-42554").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });