
गरियाबंद। जिला स्तरीय शाला प्रबंधन समिति एवँ विकास समिति के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण DEO सर श्री रमेश निषाद, DMC श्री के एस नायक, BRCCगरियाबंद श्री तेजेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स श्री लोकेश्वर सोनवानी श्रीमती सरिता सहारे के द्वारा बेहतरीन समस्त पहलुओं पर बारीकी से स्कूलों की योजनाओं के साथ साथ प्रबंधन समिति के समस्त अधिकारों व जिम्मेदारी पर विस्तृतचर्चा के साथ ढ़ी गई। उपरोक्तानुसार पूरी कार्यक्रम जिला मुख्यालय BRCC गरियाबंद में कियागया ।


