ताजा खबर

कर्मचारियों के डी.ए.की नाराजगी :कांग्रेस सत्ता का खात्मा अब बी.जे.पी सरकार से उम्मीद नए साल से पहले दे तोहफा – लाल बहादुर साहू

कर्मचारियों के डी.ए.की नाराजगी :कांग्रेस सत्ता का खात्मा अब बी.जे.पी सरकार से उम्मीद नए साल से पहले दे तोहफा – लाल बहादुर साहू

रायपुर छ ग :- स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन चीफ छ ग महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि व संभाग उपाध्यक्ष रायपुर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस लालबहादुर साहू ने कहां कि 15 साल के बाद कांग्रेस को कर्मचारियों के मांग व घोषणा से छ ग की बागडोर मिली थी लेकिन 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कर्मचारियों के मांगों को नजरअंदाज करने व 11 लाख कर्मचारियों के अधिकार डी ए को रोककर आर्थिक नुकसान करना भारी पड़ गया , कर्मचारियों के 1 दिवशीय आंदोलन उनके मांग पर कड़ा रुख अपनाते मांग को सुनने की बजाय वेतन रोकना , वेतन विसंगति पर समिति गठित कर समय बर्बाद करना , कांग्रेस सरकार के समय अपनी मांग पर आंदोलन करने पर एस्मा लगा आंदोलन को कुचलना व अनावश्यक सस्पेंड करना , पदोन्नति करने प्रक्रिया में अधिकारियो के द्वारा व ज्वाइनिंग के नाम पर शिक्षकों को जबरदस्ती परेशान करने से तंग आकर कोर्ट में न्याय की गुहार लगानी पड़ी, कर्मचारियों को न्यायालय प्रक्रिया से गुजरने पर न्याय मिला जिसके कारण कर्मचारियों में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश था जिसका नुकसान कांग्रेस सरकार को ही उठाना पड़ा । व्यवसायी वर्ग ,मध्यमवर्गीय परिवार ,किसान व छोटे मजदुर हो पार्टी के धड़ो पर बराबर बटे होते है इसलिए हार जीत का फैसला ,कर्मचारी व उनके परिवार के वोट से ही निर्धारित होता है । अभी विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र व परिवार के लोगों का मतदान में इजाफा व भाजपा का आगे रहना यही पुष्टि करता है कि अधिकारी कर्मचारी काफी नाराज थे पिछले चुनाव में बीजेपी की तो अभी कांग्रेस की हार हुईं जो सरकार के लिए एक सबक है जो यही सीख देती है कि कर्मचारियों के साथ जो होगा वही सत्ता पर काबिज होंगे ।

संगठन के प्रांतीय संचालक श्री लालबहादुर साहू ,श्री भुवनेश्वर प्रताप व महिला प्रांतीय संचालक श्रीमती शशि सिंह प्रांतीय संयोजक श्रीमती सरोज यादव व श्री वी.एन.मंगेशकर , श्रीमती लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , श्री रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन ,ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने नए सरकार के गठन पर बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी वर्गों के साथ कर्मचारियों की मांगों पर भी ध्यान देने व बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने उम्मीद जताई है क्योकि कर्मचारी के बिना विकास कार्य व प्रोजेक्ट वर्क का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर संभव नही है ,कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण है ऐसे कर्मचारियों का वाजिब हक डी ए , प्रथम नियुक्ति से सभी के साथ स्थानांतरित का भी पदोन्नति , क्रमोन्नति , विसंगति पूर्ण सेटअप संशोधन , वेतन विसंगति जैसे मांग पर शीघ्र निर्णय की जरूरत है ।

संगठन ने मांग किया है कर्मचारियों के मुख्य मांग डी ए पर तत्काल निर्णय लेते छ ग के कर्मचारियों को पंजाब व अन्य राज्य सरकार की तरह नए साल के पहले अपना वादा पूरा करते कर्मचारियों को केंद्र के समान डी ए का तोहफा दे , अविलंब घोषणा कर उनका वाजिब हक दिलाये ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-41755").on("click", function(){ $(".com-click-id-41755").show(); $(".disqus-thread-41755").show(); $(".com-but-41755").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });