पटना। बिहार सरकार ने राज्य के शालाओं में अध्यापन के लिये नई समय सारिणी जारी की है जिसके अनुसार शालाओं को अब आठ घंटा पढ़ाई के लिये खोलना पड़ेगा सुबह 9बजे से शालाओं में अध्यापन कार्य शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा सरकार ने पूरी समय सारिणी जारी कर दी है नई समय सारिणी आगामी1/12/23 से लागू होगी।



