पेण्ड्रा/दिनांक 29 नवंबर 2023
कलेक्टर ने मतदान कर्मियों का खाता नंबर तत्काल सुधारने का आदेश दिया
डीईओ ने सभी बीईओ और प्राचार्य को एक दिन में खाता नंबर सुधारने का निर्देश दिया
गलत खाता नंबर दर्ज होने से मतदान कर्मियों का मानदेय अटका है
संयुक्त मोर्चा ने खाता नंबर सुधारने की मांग की थी
गलत खाता नंबर दर्ज करने को मानदेय घोटाले की आशंका माना जा रहा
पेण्ड्रा / गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से बेलतरा और कोटा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने गए कर्मचारियों में आधे से अधिक कर्मचारियों का बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड गलत दर्ज होने के मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मतदान कर्मियों का खाता नंबर सुधारने का आदेश दिया है। जिसके बाद डीईओ ने सभी बीईओ और प्राचार्य को पत्र जारी कर एक दिन में खाता नंबर सुधारने का निर्देश दिया है। बता दें कि गलत खाता नंबर दर्ज होने से मतदान कर्मियों का मानदेय अटक गया है। जिससे नाराज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने खाता नंबर सुधारने की मांग की थी। गलत खाता नंबर दर्ज करने को संयुक्त मोर्चा मानदेय घोटाले की आशंका के रुप में भी देख रहा है, क्योंकि जिस कर्मचारी को मानदेय नहीं मिल पाएगा वो बिलासपुर का चक्कर नहीं लगाएगा। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी नगद भुगतान करने के नाम पर मानदेय राशि आहरण करके उसका गबन भी कर सकते हैं क्योंकि ऐसे ही मामलों में बहुत से कर्मचारियों को पिछले चुनावों का मानदेय भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
बता दें कि जीपीएम जिले के कर्मचारियों का चुनाव ड्यूटी बिलासपुर जिले के बेलतरा और कोटा विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया था। वहां पर कर्मचारी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होने और भेदभाव झेलने के बावजूद अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए।
3 दिन पहले निर्वाचन शाखा बिलासपुर ने बेलतरा और कोटा विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मानदेय भुगतान करने के लिए कर्मचारियों खाता नंबर सहित जो सूची जारी की गई थी उस सूची में आधे से ज्यादा कर्मचारियों का बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड गलत लिखा हुआ था, जिससे कि उनके खाते में मानदेय राशि आना संभव नहीं था।
निर्वाचन विभाग की इस घोर लापरवाही की शिकायत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने करते हुए जल्द से जल्द बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड सुधारकर संबंधित कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की मांग की थी। साथ ही आशंका जताया था कि गलत खाता नंबर के आड़ में मानदेय घोटाला भी किया जा सकता है क्योंकि गलत खाता नंबर के कारण कई कर्मचारियों को पिछले चुनाव का मानदेय अब तक नहीं मिला है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जीपीएम जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मतदान कर्मियों का खाता नंबर सुधारने का आदेश दिया है। जिसके बाद डीईओ ने सभी बीईओ और प्राचार्य को पत्र जारी कर 29 तारीख तक सुधार करने का निर्देश दिया है।


