ताजा खबर

सराहनीय पहल : दिवंगत शिक्षक स्व मदन सिंह ध्रुव के परिवार को मिला शिक्षक सहयोग निधि समिति से सहयोग राशि

दिवंगत शिक्षक स्व श्री मदन सिंह ध्रुव के परिवार को मिला शिक्षक सहयोग निधि समिति से सहयोग राशि

पलारी। आज दिनाँक 23.10.2023 को पलारी विकासखंड जिला बलौदाबाज़ार मे पदस्थ श्री मदन सिंह ध्रुव, प्रधानपाठक, शास.प्राथ.शाला टेमरी के विगत दिनों आकश्मिक स्वर्गवास हो गया था। पलारी विकासखंड के शिक्षकों द्वारा आपसी सहयोग से मृत्यु उपरांत कार्यक्रम् के सहयोग के लिए शिक्षक सहयोग निधि संचालित किया जाता है। ध्रुव सर के निधन उपरांत समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज उनके गृहग्राम खैरवारडीह (टेमरी) जाकर उनके परिवार से पत्नी इंद्रौतिन बाई व पुत्र जितेन्द्र ध्रुव को शिक्षक सहयोग निधि पलारी द्वारा सहयोग राशि 50000=00 सभी शिक्षकों की उपस्थिति में नगद प्रदान किया गया। साथ ही दिवंगत श्री ध्रुव सर के आत्मा मे शांति के लिए मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सहयोग निधि समिति सदस्यों में अंगद दयाल खूंटे समिति (अध्यक्ष), घनश्याम प्रसाद वर्मा(कोषाध्यक्ष), दयाराम ध्रुव (स.शिफ़ेडरेशन अध्यक्ष) भरतलाल साहू, लोकनाथ सेन, अशोक कुमार पैकरा, उमाशंकर ध्रुव, आदि शिक्षकगण व परिवार से भतीजा चंद्रभान ध्रुव, खिलावन ध्रुव उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-40802").on("click", function(){ $(".com-click-id-40802").show(); $(".disqus-thread-40802").show(); $(".com-but-40802").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });