गरियाबंद 17 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू एवं सफल सम्पादन हेतु जिले के समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों / उपक्रमों के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर 9 अक्टूबर 2023 से विधानसभा आम निर्वाचन 2023 सम्पन्न होने तक प्रतिबंधित किया गया है। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आवेदन की औचित्यता एवं कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश स्वीकृत करने हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनुशंसा सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।


