
शिक्षक एलबी संवर्ग का एकता महापंचायत
2 अक्टूबर 2023 , आम शिक्षक एलबी संवर्ग के द्वारा समस्त संगठन के प्रांताध्यक्षो की गरिमामय उपस्थिति में महापंचायत का आयोजन ।।
शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्त संगठन और उनकी मांगे और उनके प्रांत अध्यक्ष जिंदाबाद, जिंदाबाद।। प्रत्येक संगठन अपने शिक्षकों को लाभ दिलाने के लिए बड़ी शिद्दत के साथ संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे। अपने संगठन के छोटी – बड़ी मांगों के साथ ही सभी शिक्षक एलबी संवर्ग के हित के लिए एक सर्वहित मांग का दौर होता है। पिछला दौर संविलियन का था और आज का दौर “” पूर्व सेवा गड़ना कर पेंशन हितलाभ और क्रमोन्नति का है”” शिक्षक एलबी संवर्ग अनेकता के बीच ही पेंशन हितलाभ एवं काल्पनिक क्रमोन्नति के लिए एकता प्रदर्शित कर शासन के समक्ष अंतिम रूप से अपनी मांग रखने जा रहा है। विभिन्न न्यायोचित मांगों के साथ ही सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति और उनको/ परिवार को पेंशन हितलाभ चाहिए ही। इसे कोई झुठला नहीं सकता। अपने बुढ़ापे और परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए स्वप्रेरित होकर समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग संगठन के प्रतिनिधि अपने प्रांत अध्यक्षों के साथ 2 अक्टूबर 2023 को रायपुर में महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं।
“”प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पेंशन हितलाभ तथा काल्पनिक क्रमोन्नति का लाभ लेने 2 अक्टूबर 2023 को रायपुर चलो- रायपुर चलो।


