
2 अप्रैल को हजारों की संख्या में प्रदेशभर से पूर्ण OPS के लिए जुटेंगे शिक्षक एलबी संवर्ग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आधे से अधिक शासकीय कर्मचारी (शिक्षक एलबी संवर्ग) को पूर्ण OPS के लाभ से वंचित रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में OPS का ढिंढोरा पीटना बेमानी है।*
OPS के पूर्ण लाभ से वंचित होने के कारण शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी संगठन के हजारों स्व प्रेरित साथी 2 अप्रैल दिन रविवार को डा. अंबेडकर भवन, देवेंद्र नगर, रायपुर में एकत्रित होकर विस्तृत चर्चा परिचर्चा कर एक टीम बनाकर मुख्यमंत्री महोदय एवं कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर अपनी मांग रखने की पहल की जावेगी साथ ही इसके कानूनी पहलू पर और पूर्व में माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय और उसमें शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा*। *महापंचायत में शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी संगठन के प्रांत अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी साथ ही अन्य कर्मचारी संगठन के प्रांत अध्यक्ष गण शामिल होंगे ।
प्रदेशभर से सभीसंकुल,विकासखंड और जिले से भारी संख्या में शिक्षक एलबी संवर्ग के साथी जुटेंगे साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड से भी प्रांत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।


