
रायपुर। शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों के पदोन्नति उपरांत पदस्थापना संशोधन में बरपी गई भ्रष्टाचार कर पदस्थापना संशोधन निरस्त कर दिया है सरकार ने भ्रष्टाचार के विरूध्द कड़ी कार्यवाही के पूर्व न्यायालय में कैवियेट दायर कर राखा है ताकि किसी को इस मामले में राहत ना मिले वहीं करोड़ों के भ्रष्टाचार में आम शिक्षक पिस गये घर से पोस्टिंग पाने लाखों रुपये दिये वो अब वापस होंगे भी नही चिंता का विषय है सरकार संशोधन निरस्त कर इस मामले में संलिप्त अधिकारियों शिक्षक नेताओं बिचौलियों के विरूध्द एफआईआर करने जा रहीं ताकि देश के साथ प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को सबक मिल सके।


