education

कोटेया में स्वच्छता जागरूकता के साथ साक्षरता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संगोष्ठी कार्यक्रम में स्वच्छता और साक्षरता पर हुई विस्तृत चर्चा

कोटेया में स्वच्छता जागरूकता के साथ साक्षरता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

संगोष्ठी कार्यक्रम में स्वच्छता और साक्षरता पर हुई विस्तृत चर्चा

*सूरजपुर/ प्रेमनगर:-* पूरे प्रदेश में इस समय राज्य साक्षरता मिशन छत्तीसगढ़ व राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेश के परिपालन में सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल जी के आदेशानुसार जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी जी के निर्देशन में जिले के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा व साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में प्रभारी प्राचार्य लीनु मिंज के निर्देशन में व जिला साक्षरता मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली व साक्षरता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस समय पूरे प्रदेश के विद्यालय में स्वच्छता को उत्तम स्वास्थ्य का आधार मानते हुए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है जिसके तहत शासकीय उ. मा. वि. कोटेया में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को इसके लाभ हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व अपने घर के आसपास कचड़े जमा न करने कहा गया। सभी ग्रामीणों को नशा से दूर रहने के लिए भी कहा गया साथ ही इसके नुकसान में बारे में बताया गया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के द्वारा पत्र जारी कर राज्य के समस्त विद्यालय में 01 से 07 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन करने कहा है। जिसके परिपालन में शासकीय उ. मा. विद्यालय कोटेया में साक्षरता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय व्याख्याता प्रदीप दास ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को कहा की शिक्षा को पकड़े रहे इससे दूर न हो, शिक्षा ही वह अस्त्र है जो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाती है। आगे श्री दास ने कहा हमें कभी भी डिग्री के लिए नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि हमें काबिल बनना चाहिए ताकि कामयाबी हमारे पास आये। आगे कपिल कुमार राजवाड़े ने कहा हम सब हमेशा विद्यार्थी रहते हैं, हमें जीवन पर्यंत कहीं न कहीं से सीखने को मिलती है उसका हमें सही उपयोग करना चाहिए। हमें शिक्षा के लिए सही रास्ते का उपयोग करना चाहिए ताकि सही शिक्षा मिल सके। जिला स्तरीय साक्षरता मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा शिक्षा का अर्थ होता है अक्षर ज्ञान व अंक ज्ञान। प्रदेश के सभी व्यक्ति में इतना ज्ञान होना चाहिए कि अपना सभी कार्य कर सके। आजकल डिजिटल युग में अधिकांशतः नागरिकों को जानकारी के आभाव में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं का सामना करने के उद्देश्य से हर व्यक्ति में शिक्षा बहुत जरूरी है।
इस कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक मसत राम सिंह जी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, साक्षरता जिला सूरजपुर मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रदीप दास, कुंती सिंह, आशिषि जैल्स लकड़ा, कपिल कुमार राजवाड़े, कु.रीता बर्मन, रूपसाय, हरिशरण सिंह, शिवशोभन सिंह के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-38916").on("click", function(){ $(".com-click-id-38916").show(); $(".disqus-thread-38916").show(); $(".com-but-38916").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });