
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीशखान ने आज सहायक शिक्षकों के जेल भरो आंदोलन को कुचलने पुलिस के द्वारा नेताओं को गिरफ्तार करने आंदोलन कारियों को जगह जगह रोक कर आंदोलन से रोक कर मौलिक अधिकारों का हनन बतायाहै छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर इस कार्यवाही का विरोध करता है सरकार को ईमानदारी का परिचय देते हूये वेतनविसंगति दूर करने बनाई गयी कमेटी के सदस्यों को गिरफ्तार करना चाहियॆ जो आज तक रिपोर्ट सरकार को नहीँ पेश किये है।
श्री खान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षामंत्री रवींद्र चौबे से निवेदन किया है की पांच साल से आंदोलनरत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा गणना की माँग को तत्काल पूरा करते हूये आंदोलन समाप्त कराने पहल की माँग की है।


