
जिला प्रशासन गरियाबंद की अभिनव पहल बोलेगा बचपन का शुभारंभ प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में
जिला प्रशासन की मंशा अनुसार प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मैं आज बेगलेस डे पर बोलेगा बचपन कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू की उपस्थिति में किया गया शिक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि हम सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हमें पहली बार मंच पर बोलने का अवसर मिलता है और हमें कुछ भी नहीं शुद्धता की हमें क्या बोलना चाहिए हम उन लोगों में से अधिकतर लोगों के जीवन में ऐसा अवसर उनकी बचपन में ही आता है स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी में मंच से बोलने की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा बोलेगा बचपन नाम का अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान के अंतर्गत स्कूल जाने वाले विद्यार्थी में से प्रतिदिन 2 विद्यार्थी प्रातः प्रार्थना सभा के समय अपना परिचय देंगे आज का सुविचार बताएंगे एवं उस दिवस की 5 सबसे बड़ी खबर सबको अखबार से पढ़कर सुनाएंगे इससे बच्चे के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों के बारे में पता चल पाएगा बोलेगा बचपन मौखिक अभिव्यक्ति अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम ज्ञान 15 जुलाई 2023 से शुभारंभ किया जा रहा है जिसको प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में भी प्रारंभ किया गया निश्चित रूप से इसका सार्थक परिणाम बच्चों पर दिखेगा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू संस्था प्रमुख जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद लीलाराम मतावले तेजराम साहू शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे


