
गरियाबंद। शैक्षिक सत्र 2023-24कें प्रथम दिवस आज प्रदेश भर में शालाप्रवेशोत्सव मनाया जा रहा इसी तारतम्य में गरियाबंद ब्लॉक कें शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रानवागढ़ में आज नवप्रवेशी 6 बच्चों को ग्राम की वार्ड पंच श्रीमती चमेली ध्रुव ने मिठाई खिला कर स्वागत किया नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को निःशुल्क गणवेश और पाठ्यपुस्तक वितरित किये गये।
इस अवसर पर संस्था कें प्रभारी प्रधानपाठक ने पालकों को प्रेरित करते हूये सभी बच्चे को शाला भेजे शाला में 6-14वर्ष कें बच्चों को निःशुल्क मध्यान भोजन पाठ्यपुस्तक गणवेश मिलता है।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक अनूप महाडिक ,पंच चमेली बाई ध्रुव,देवेशठाकुर,मोहरसींग ठाकुर, बसंत यादव,हनीफ़ मेमन ,रतनयादव सहितशाला समिति केंसदस्य औरपालक उपस्थित रहे।


