शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली पश्चिम में शालाप्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रायगढ़- रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत किरोड़ीमलनगर संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली पश्चिम में शाला प्रवेश उत्सव आज दिनांक 26 जून 2023 हर्षोल्लास के साथ साथ धूमधाम से मनाया गया। अभिभावक,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के साथ साथ शाला में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया,इस कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों की आरती उतारते हुए उनका मुंह मीठा कराकर गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। शाला के प्रधान पाठक सी.पी. डनसेना के द्वारा शासकीय शालाओं में क्रियान्वित होने वाली विभिन्न योजनाएं एवं शाला से संबंधित छात्र-छात्राओं की सुविधा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया,साथ ही अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजें,यदि बच्चों को शाला आने में या अन्य किसी भी प्रकार की शाला संबंधी समस्या होने पर विद्यालय के स्टाफ को अवगत करावे ताकि उनके समस्याओं का निदान मिलजुल कर किया जा सकेगा, किसी भी स्थिति में बच्चे लंबे समय से अनुपस्थित ना रहे और कोई भी बच्चा शालाअप्रवेशी, शालात्यागी ना हो इसके लिए सामूहिक रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,पालक और शिक्षक मिलजुलकर प्रयास करेंगे जिससे शाला में शिक्षा स्तर की गुणवत्ता बनी रहे। उक्ताशय के संबंध में शिक्षा प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों द्वारा भी शाला के प्रधान पाठक एवं समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग करने हेतु उनके द्वारा आश्वासन दिया गया और सभी के द्वारा मिलजुल कर शाला के सर्वांगीण विकास हेतु चरणबद्ध योजना बनाकर कार्य करने की शपथ भी ली गई।*
*आज के इस कार्यक्रम में शाला के सहायक शिक्षिका श्रीमती निरुपमा वैष्णव, सहायक शिक्षक श्री श्याम कुमार कमल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी चौहान, अभिभावक एवं एसएमसी सदस्य श्रीमती रीना यादव,श्रीमती धीरनमति सिदार,श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती चंपा यादव,श्रीमती अंबिका सिदार,श्रीमती ममता चौहान,श्रीमती सैज्या सिदार, श्रीमती सपना सिदार,श्रीमती देव कुमारी सिदार और यशवंत सिदार उपस्थित थे।*
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली पश्चिम में शालाप्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
Next Article नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव