पेण्ड्रा/दिनांक 25 जून 2023
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने नीट में जिले में टॉप करने वाली मुस्कान का सम्मान किया
पेण्ड्रा / गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में नीट में टॉप करने वाली मुस्कान जायसवाल का सम्मान भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा किया गया।
बता दें कि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा में पेण्ड्रा निवासी मुस्कान जायसवाल पिता गोपाल जायसवाल ने 83.43 प्रतिशत 601 अंक प्राप्त कर जीपीएम जिले को गौरवान्वित किया है। अच्छे अंकों से नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के कारण जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मुस्कान का सम्मान किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया राठौर, नगर निगम बिलासपुर की पार्षद एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी सुनीता मानिकपुरी, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष संदीप जायसवाल, पेण्ड्रा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक बल्ली जयसवाल, गौरेला की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रानू नामदेव, राकेश श्रीवास, शरद ताम्रकार, वीरू विश्वकर्मा, गुनाबाई राठौर इत्यादि उपस्थित थे।


