ताजा खबर

अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे

 

पनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे

पेण्ड्रा / छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बेनर तले जिला चिकित्सालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया, जिसमे सभी कैडर के कर्मचारियों ने प्रदेश स्तर द्वारा प्रस्तावित 4 जुलाई से किये जाने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर शासन से बार बार पत्राचार एवं निवेदन किया गया और 1 दिवस एवं 3 दिवस का आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करके भी अपनी 24 सूत्रीय मांगों के प्रति ध्यान आकर्षण कराया गया। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर शासन द्वारा कोई विचार नहीं किया गया, जिससे हताश एवं विवश होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।

अपने 24 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से मांग यह है कि सभी कैडर की शासन स्तर से जो मांग 2018 से स्थगित रखा गया है उसे तत्काल लागू किया जाए। पुलिस विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों को 13 माह का वेतन दिया जाए। विभाग में कार्यरत समस्त संविदा व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला चिकित्सालय अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, जिला प्रवक्ता सूरज चौहान, पेण्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद के साथ साथ जिला चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35897").on("click", function(){ $(".com-click-id-35897").show(); $(".disqus-thread-35897").show(); $(".com-but-35897").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });