ताजा खबर

बीएसजी छत्तीसगढ़ हाईक की दूसरी टीम कर रहे अंडमान निकोबार का भ्रमण हाइकर्स शैक्षिक, व्यापारिक व रहन सहन के अध्ययन के साथ ऐतिहासिक जानकारी एकत्रित कर रहे

बीएसजी छत्तीसगढ़ हाईक की दूसरी टीम कर रहे अंडमान निकोबार का भ्रमण

हाइकर्स शैक्षिक, व्यापारिक व रहन सहन के अध्ययन के साथ ऐतिहासिक जानकारी एकत्रित कर रहे

*रायपुर:-* भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की दूसरी टीम राज्य स्तरीय हाईक के लिए अंडमान निकोबार द्वीप निकली है। वहां हाईक का आयोजन दिनांक 9 जून से 15 जून 2023 तक किया गया है जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य सचिव सोनी जी ने अपने नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हाईक की 30 प्रतिभागियों की टीम को लेकर 9 जून से 15 जून तक के लिए अंडमान निकोबार निकले हैं।
यह टीम 9 जून को रायपुर से अंडमान के लिए शाम 07 बजे फ्लाइट से रवाना हुई थी। वहां छत्तीसगढ़ हाइकर्स टीम अंडमान की खूबसूरती के साथ वहां के रहन सहन, व्यापार, वहां के लोगों के आय के स्त्रोत, पर्यटकों को आकर्षित करने वाली विशेष पॉइंट्स और वहां के मौसम की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। सबसे पहले वहां पहुंचकर छत्तीसगढ़ की हाईक टीम सेल्यूलर जेल पहुंचे जहां स्वर्गीय वीरसावरकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए और वहां के गाइड के द्वारा इस पल को ऐतिहासिक यादगार बनाने का अवसर मिला व उसी शाम लाईट एंड साउंड के माध्यम से हमारे त्यागमयी वीरों की कहानी को आंखों देखा हाल दिखाया गया। जहां अंग्रेजों के अत्याचार को देखकर हम सभी हाइकर्स की आंखें नम हो गई।

*अंग्रेजों द्वारा स्थापित काला पानी के नाम से कुख्यात सेलुलर जेल की खासियत*

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ हाईक के दौरान हाइकर्स ने अंडमान के सेलुलर जेल गए जहां उन्हें जानकारी मिली कि इस जेल में हर कैदी के लिए अलग सेल बनाया गया था। यानी यहां कैदी एक-दूसरे को देख नहीं पाते थे। ऐसे में अकेलापन कैदियों को बेहद सताता था। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस जेल में कितने लोगों को मारा इसका कोई रिकार्ड नहीं है। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों पर इतने जुल्म ढाए थे, जिसके बारे में सुन आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। आजादी के लिए लड़ने वाले लोगों को फांसी दी गई। केवल इतना ही नहीं, सेनानियों को तोपों के हवाले कर दिया जाता था। यह वह दौर था जब अंग्रेजों के पास ‘सेल्युलर जेल’ थी। यह जेल कोई आम जेल नहीं थी इस जेल में हर कैदी के लिए अलग सेल बनाया गया था। यानी कैदी एक-दूसरे को देख नहीं पाते थे। ऐसे में अकेलापन कैदियों को बेहद सताता था। जो काला पानी के नाम से कुख्यात था। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस जेल में कितने लोगों को मारा
इस जेल में कैदियों को बेड़ियों से बांधा जाता था। कोल्हू से तेल पिरवाया जाता था। हर कैदी को कम से कम 30 पाउंड तेल निकालना होता था। अगर कैदी यह काम करने में असर्मथ हो जाते थे तो उन्हें मारा भी जाता था। जिसकी सूक्ष्म जानकारी भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ हाईक के दौरान हाइकर्स ने प्राप्त किये।
भारत स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ हाइकर्स दूसरे दिन हैवलाक बीच एंड एलीफेंटा बीच पहुंचे जहां उन्होंने एडवेंचर किये साथ ही साथ जेट स्की, शिवांक, स्लोपिंग लाक, बनाना राइड, वीर राइड, पैराग्लइडिंग आदि टास्क पूरा कर लिया गया। तीसरे दिन काला पत्थर बीच एवं राधानगर बीच का आनंद लिया गया एवं स्कूबा डाइविंग किए। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने हर दिन के टारगेट को पूरा करते आगे बढ़ रहे हैं। दिनांक 12 जून को शानदार कैम्प फायर किये जहां मुख्यातिथि इस हाईक के नेतृत्वकर्ता राज्य सचिव कैलाश सोनी व सहायक राज्य मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल थे। इस हाईक में राज्य मुख्यालय से गाइडर लीडर स्टेट एसओसी डॉ. करुणा मसीह, सहायक राज्य मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल, दिलीप पटेल, चंदन चंद्राकर, गरियाबंद गाइड डीओसी सीमा साहू, स्काउट डीओसी बिलासपुर विजय यादव, रामदेव साईं, सूरजपुर राकेश सिंह, लक्ष्मी कुमार निषाद, हरि प्रसाद, सविता सिंह आयाम, सोना सिंह, सरगुजा से अनिता विश्वकर्मा, आयुषी विश्वकर्मा, भारती वर्मा, रायगढ़ से उपेंद्र कुमार प्रधान, नंदकिशोर सतपथी, प्रदीप सिंह कंवर, कल्प राम पैंकरा, दंतेवाड़ा से सुरेंद्र राठौर, सुमित्रा सोरी, प्रभा यालम, बेमेतरा से मनोज कुमार साहू, पूनम सलूजा, बस्तर से सुधा परमार, इन्दरु टेकाम, महासमुंद से लीनू चन्द्राकर, दुर्ग से वर्षा ठाकुर ने इस हाईक कार्यक्रम में शामिल होकर अनेक क्षेत्रों वर्तमान व ऐतिहासिक महत्वताओं का अध्ययन कर रहे हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35652").on("click", function(){ $(".com-click-id-35652").show(); $(".disqus-thread-35652").show(); $(".com-but-35652").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });