गरियाबंद। गरियाबंद बीईओ रहे राजेंद्र प्रसाद दास को कुछ दिन पूर्व बीईओ कें पद से हटा कर रामनाथ साहू को बीईओ गरियाबंद बनाया गयाऔर श्री दास को उनके मूल पद प्राचार्य हाईस्कूल पेंड्रा ब्लॉक छुरा पदस्थापना दिया गया था जिसमें आंशिक सुधार करते हुये संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर पदस्थ करते हुये सहायक संचालक बनाया गया हैं।


