चंदखुरीराज देवांगन समाज के राजप्रधान बने संतोष देवांगन
रायपुर। दिनांक 02 अप्रैल 2025। चंदखुरी देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम सारागांव के कस्तूरबा ट्रस्ट गाँधी चौक में आयोजित किया गया | जिसका आयोजन देवांगन समाज ग्राम इकाई सारागांव द्वारा किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा धरसीवां के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल,अध्यक्षता रामकुमार देवांगन,विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमप्रकाश देवांगन,अध्यक्ष प्रदेश देवांगन समाज,परसराम देवांगन,खिलेंद्र देवांगन रहे | कार्यक्रम संतराम देवांगन संस्थापक चंदखुरी राज व नरोत्तम देवांगन संयोजक चंदखुरी राज देवांगन समाज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ | उक्त सम्मलेन में 30 गाँव के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए | सारागांव में आयोजित बैठक की शुरुआत में मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन रखा गया।
बैठक में चंदखुरी राज देवांगन समाज का चुनाव हुआ , जिसमें संतोष देवांगन सारागांव अध्यक्ष ,कमल नारायण देवांगन पचेडा सचिव निर्वाचित हुए | इसके अलावा गैंदुराम देवांगन कोषाध्यक्ष ,हरीश देवांगन अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट एवं अंजनी देवांगन अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट निर्वाचित हुए |
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने के लिए समाज को एकजुट होना होगा और सामाजिक समरसता का संदेश देना होगा तभी समाज में बदलाव आएगा, जिससे समाज मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को समाज में जोड़ना होगा और समाज के लोगों को बुनकर बनकर एक साथ पिरोकर रखना होगा तभी समाज का उत्थान होगा।
बैठक में समाज के संरक्षक महेश देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेणु देवांगन, राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनेश देवांगन, प्रदेश के सलाहकार चन्द्रभान देवांगन, संतराम देवांगन, रायपुर जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष दिनेश देवांगन, जिला महिला अध्यक्ष चंद्रकला देवांगन, युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक खिलेश देवांगन समेत 30 गांव के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


